केंद्र व प्रदेश की सरकार के द्वारा एक तरफ जहां गरीबों को मुफ्त राशन वितरण किया जा रहा है और कोरोना की महामारी के बाद से सभी गरीबों का राशन कार्ड बनाने के सरकार ने निर्देश जारी कर दिया था लेकिन देवरिया जनपद के पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मुरार छापर में अभी तक कुछ गरीब ऐसे हैं जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है और वह दाने दाने के लिए मोहताज होगा ऐसे में उनको बाजार से राशन खरीद कर अपनी आयु का चलानी पड़ती है देखा जाए तो कुछ अपात्र लोगों का राशन कार्ड पर ही बना दिया गया
और पात्र लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाने से ग्रामीण काफी परेशान है जिनमें-अनमोल, हरिलाल प्रसाद , कबिंदर प्रसाद जमीला खातून हरिकिसून राजभर मोतीलाल राजभर, मुंसाफ , हृदयानंद शर्मा, रामप्रित प्रसाद, अतवारी आदि ऐसे कई सारे लोग हैं जिनके कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है
Comments are closed.