दस वर्ष के बच्चे की पेड़ गिरने से हुई मौत

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता संजय चौधरी

मथुरा: जनपद में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मथुरा को झकझोर रख दिया है लगातार बारिश होने से कई लोग घरों से बेघर हों चुके है तो कई परिवारों पर बारिश कहर बन कर टूटी है अभी एक दिन पहले ही जनह 3 वर्षीय बालिका को बारिश ने अपने आगोश में लेकर यमुना में धकेल कर जान ले ली थी उस घटना से अभी मथुरा जनपद उभर भी नहीं पाया क़ि तब मथुरा के कस्बा सौंख से एक और दिल को झकझोर देने वाली सामने आई है जिसमे इसी बेमौसम बारिश ने एक और 10 वर्षीय बालक की जान लें ली है घटना मथुरा के कस्बा सौख की है

     जहाँ पर एक 10 वर्षीय बालक दक्ष जिसके पिता का नाम भोला है सौख कस्बे के रहने वाले  है भोला अपने परिवार के साथ किसान उदय सिंह कें खेत पर काम कर रहा था उसके साथ उसका पुत्र दक्ष भी नीम के पेड़ के नीचे बैठा था क़ि शाम 5 बजे अचानक से आंधी और तूफान के साथ तेजी से बारिश होने लगी तूफान की गति इतनी तेज थी के खेत में लगा नीम का पेड़ भ्रभरा कर जा गिरा जिससे उसके नीचे बैठा 10 वर्षीय दक्ष दब गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया लेकिन बच्चे का पिता उसको लेकर केएम हॉस्पिटल लेकर भागा और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी परजनो में घटना की जानकारी होने पर चीख पुकार मच गई और हॉस्पिटल की तरफ भागे बच्चे को अस्पताल के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है और बच्चे की बॉडी को परिजन अपने घर वापस ले आए हैं जहां माहतम का माहौल बना हुआ है घटना की सूचना पर पहुंचे थाना मगोर्रा के कोतवाल और नायब तहसीलदार श्याम दुबे घटना की जानकारी देते हुए और राहत आपदा कोष के जरिए परिवार को राहत दी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More