दिल्ली: पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा दंगे 2020 में अंकित शर्मा की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 10 अक्टूबर को इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में तेलंगाना के मीरपेट से मुंजताजिम को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर 50,000 रुपये का इनाम था।
स्पेशल सेल के डीसीपी पी एस कुशवाह ने बताया की फरवरी 2020 के महीने में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों में कई लोग मारे गए और घायल हुए थे। दंगों के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी अंकित शर्मा की भी चांद बाग पुलिया के पास दंगाइयों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। मृतक अंकित शर्मा के शव को आरोपी व्यक्तियों ने पास के चांद बाग नाले में फेंक दिया था, जिसे अगले दिन बरामद किया गया था। मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार धारदार हथियार से 52 बार वार किया गया था।
जांच के दौरान आम आदमी पार्टी के तत्कालीन पार्षद ताहिर हुसैन समेत दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच और सभी आरोपितों की पूछताछ में मुंतजिम उर्फ मूसा कुरैशी भी उक्त दंगा भड़काने वाली भीड़ का सक्रिय सदस्य मालूम हुआ। पर आरोपी मुंताजिम फरवरी 2020 से फरार था, न्यायालय ने भी उसे भगोड़ा घोषित किया था। दिल्ली पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर पचास हजार इनाम की भी घोषणा की गई थी।
विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि आरोपी पिछले छह महीनों से तेलंगाना में रह रहा है। आरोपी का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए स्पेशल सेल की एक टीम तेलंगाना भेजी गई। जहा सामने आया कि आरोपी गायत्री नगर, मीरपेट, तेलंगाना के क्षेत्र में स्थित एक केमिस्ट की दुकान पर जाता था। आरोपी को पकड़ने के लिए कुछ दिनों तक वहां लगातार नजर रखी गई। बीते सोमवार यानी दश अक्टूबर को शाम लगभग 5:15 बजे आरोपी मुंतजिम को केमिस्ट की दुकान में जाते देखा गया। पुलिस ने घेराबंदी कर बडी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया है, आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.