वाराणसी मे सिगरा की जयप्रकाश नगर कालोनी में कल रात हुई आरएसएस नेता पशुपतिनाथ सिंह की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में लापरवाही बरतने में 9 पुलिसकर्मियों सस्पेंड कर दिया है।
कल रात घर के पास शराब के नशे में लड़ रहे दो युवकों को आरएसएस नेता 71 वरषीय पशुपतिनाथ नाथ सिंह ने टोका था, जिसके बाद 40-50 की संख्या में लोगों ने हाकी डंडे व लोहे के राड से पीटकर उनकी हत्या कर दी तथा बचाव में आए बेटे राजन को अधमरा कर दिया, जिसका बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
वताते चले-वाराणसी के जयप्रकाश नगर में भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह (73) की हॉकी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पिता को बचाने आए बेटे राजकुमार को भी बदमाशों ने पीटकर अधमरा कर दिया। शराब ठेके पर लेनदेन के विवाद के बाद मनबढ़ युवकों ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। 35 से 40 की संख्या में आए हमलावरों ने पथराव भी किया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस की 5 टीमों ने दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 17 नामजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा सिगरा थाने में दर्ज किया गया है। मामले में 2 दरोगा सहित 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। घटना को लेकर BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है।
Comments are closed.