मुख्यमंत्री के साथ अपना फोटो दिखा कर ठग लिए 36 लाख रुपए, पुलिस ने किया मामला दर्ज
जजमेंट
सम्वादाता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्यवाही के बावजूद तमाम ऐसे लोग हैं जो कहीं ना कहीं उनके साथ अपना फोटो दिखा कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं ऐसे लोग अपने आप को मुख्यमंत्री का करीबी बताकर लोगों को अपने झांसे में ले लेते हैं ऐसा ही एक मामला बांसगांव गोरखपुर के तीन सगे भाइयों द्वारा खनन में हिस्सेदार बनने के नाम पर लखनऊ के एक व्यक्ति से 36 लाख रुपए हड़प लिए यह मामला तब खुला जब लखनऊ निवासी संजय कुमार सोनी ने पुलिस में शिकायत की
बताते चले-लखनऊ के ग्राम गंगानगर अमौसी थाना सरोजनी नगर निवासी संजय कुमार सोनी ने आरोप लगाया है कि काफी दिन बीतने के बाद जब खनन की कोई सूचना नहीं मिली तो उन्होंने रुपए मांगे इस पर तीनों भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी SP दक्षिणी अरुण कुमार सिंह से मिलकर शिकायत की है इसके बाद एसपी दक्षिणी के निर्देश पर बांसगांव पुलिस ने तीनों भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
संजय कुमार सोनी ने बताया है कि बांसगांव कस्बा निवासी सुनील सिंह मनीष कुमार सिंह व हरीश कुमार सिंह पुत्र गढ़ वीर बहादुर सिंह अप्रैल 2018 में लखनऊ में मिले सभी ने बताया है कि महोबा जिले में हमारी फर्म को खनन का पट्टा मिला है खनन शुरू कराने के पूर्व 72 लाख रुपए की रॉयल्टी जमा कर रजिस्ट्री करानी है हमें 36लाख रुपए दे दो तो आपको आधे का हिस्सेदार बना देंगे उनके झांसे में आकर हमने अपनी कंपनी के अकाउंट नंबर से उनके द्वारा बताये गए बैंक खाते में धनराशि भेज दी कुछ दिन बाद मनीष सिंह ने महोबा के कबरई पहाड़ की लोकेशन पर ले जाकर इशारों में बताया कि इसी जगह पट्टा मिला है शीघ्र ही रजिस्ट्री करा कर काम शुरू होगा
परंतु तब से अब तक न तो कोई काम शुरू हुआ और मेरे द्वारा गहन जानकारी करने पर पता चला कि इनका कोई पट्टा नहीं हुआ है तथा इन लोगों ने मुझे मुख्यमंत्री के साथ अपना फोटो दिखा कर ठग लिया है पता चला है कि इसी द्वारा इन लोगों ने जनपद गोपालगंज बिहार निवासी हिमांशु त्रिपाठी से नौकरी के नाम पर 7 लाख रुपया ठग लिया पीड़ित हिमांशु त्रिपाठी ने बांसगांव कोतवाली में इनके खिलाफ लिखित शिकायत की परन्तु इनके खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई मुख्यमंत्री जी को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो आपकी इमेज को धब्बा लगा रहे हैं तथा बांसगांव पुलिस को भी ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
R J
Comments are closed.