सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में स्थित धानक बस्ती से दंग कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां निर्माणाधीन गली में गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज के मेनहोल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और इस विवाद में एक महिला की जान चली गई. सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची हो मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, सोनीपत की धानक बस्ती निवासी सावित्री करवा चौथ की तैयारियों को लेकर सामान लेकर अपने घर पहुंची थी. वही धानक बस्ती में गली का निर्माण कार्य जारी है और गली से पहले गली में से गंदे पानी की सीवर पाइप लाइन बिछाई जा रही है और इसी पाइपलाइन का मेन हॉल बनाया जा रहा था, जिसे लेकर सावित्री के पड़ोस में रहने वाले अंकित के परिवार को आपत्ति थी.
अंकित और सावित्री के परिवार में पहले भी इसे लेकर झगड़ा हो चुका था. अंकित के परिवार के लोगों ने सावित्री के परिवार पर हमला कर दिया और अंकित ने अपनी छत से सावित्री पर ईंट से हमला कर दिया, जिसके बाद सावित्री के सिर में चोट लगी और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सावित्री ने दम तोड़ दिया. सूचना के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है.
Comments are closed.