बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैफई जाकर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सैफई पहुंचे। नीतीश कुमार का बॉडी लैंग्वेज इस दौरान काफी कुछ कह रहा था। नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। बातचीत हुई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और सीनियर नेता केसी त्यागी भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार के सैफई पहुंचने की चर्चा मंगलवार को ही थी, लेकिन अंतिम संस्कार कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल नहीं हो पाए। एक दिन बाद आए।
मंगलवार को नेताजी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी चीफ शरद पवार, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव, टीडीपी चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू मुख्य रूप से पहुंचे थे। इसके अलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी इसमें शामिल हुए थे।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है के कहीं ना कहीं 2024 को लेकर नीतीश कुमार अपने लिए उस कहावत को लेकर कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ होकर जाता है मैं अपने लिए रास्ता खोज रहा हूँ
Comments are closed.