एटा: CM योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित एटा जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए मंलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार बुधवार को एटा मुख्यालय पहुंचे। अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल जवाहरपुर विद्युत तापीय परियोजना पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।अब 14अक्टूबर को होने वाला कार्यक्रम आगे बढ़ गया है।
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का एटा-अलीगढ़ में 14 अक्टूबर को होने वाला दौरा आगे बढ़ गया है लेकिन आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने जायजा लिया। एटा में जवाहरपुर विद्युत तापीय परियोजना स्थल का भ्रमण करेंगे। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा शासन की ओर से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों के साथ प्रमाण पत्र वितरण स्थल, मीटिंग हॉल एवं हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह, सीडीओ डा. ए के वाजपेयी, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एसडीएम सदर शिव कुमार, जवाहरपुर तापीय परियोजना से जुड़े अधिकारीगण, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग सतीश कुमार, डीपीआरओ केके सिंह आदि अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अभी तारीख तय नहीं हैं लेकिन सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Comments are closed.