झारखंड: के साहिबगंज से एक घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने एक 60 साल की महिला को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया। लोगों का कहना था कि महिला डायन है। वहीं पीड़िता का दावा है कि उसे 21 हजार रुपये देने की शर्त पर छोड़ा गया। महिला ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
वहीं, इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना 20 दिन पहले की है।आरोपी और पीड़िता एक दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते महिला ने इस तरह के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने कहना है कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की गई है, अभी तक इस मामले को ग्राम पंचायत द्वारा सुलझाया जा रहा था।
Comments are closed.