तमिलनाडु:की राजधानी चेन्नई से एक दिला दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक सिरफिरे आशिक के कारण एक छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी है. सेंट थॉमस माउंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा को सिरफिरे ने चलती ट्रेन के सामने धक्का देकर हत्या कर दी. लड़की चेन्नई बीच जाने वाली ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रही थी, जब 23 वर्षीय आरोपी ने कथित तौर पर उसे धक्का दे दिया. पुलिस ने बताया कि लड़की की मौत मौके पर ही हो गई.न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार आरोपी की पहचान अलंदूर के डी सतीश के रूप में हुई है, जो आठवीं कक्षा का ड्रॉप आउट है. पुलिस के अनुसार सतीश अलंदूर निवासी एम सत्या नाम की लड़की से एकतरफा प्रेम करता था. सत्या शहर के एक निजी संस्थान में बीकॉम सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी . सत्या, जिसकी पिछले महीने सगाई हुई थी,
गुरुवार दोपहर सत्या रेलवे स्टेशन पर लगभग 12:45 बजे अपने दोस्त के साथ टी नगर में अपने कॉलेज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आई थी. सतीश भी उसका पीछा करते हुए आया था. वे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी सतीश ने सत्या के साथ बहस शुरू कर दी. ट्रेन के स्टेशन में प्रवेश करते ही सत्या बेंच से उठकर प्लेटफॉर्म के अंत की ओर चली गई. सतीश भी उसके पीछे-पीछे चला गया. जैसे ही ट्रेन उनके पास पहुंची सतीश ने कथित तौर पर सत्या को ट्रेन के सामने धक्का दे दिया. सत्या पटरी पर गिर गई और ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई.
पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि सत्या के माता-पिता ने कुछ हफ्ते पहले ही सतीश के खिलाफ माम्बलम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मालूम हो कि सत्या की मां एम राजलक्ष्मी अदम्बक्कम पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल हैं. वहीं उसकी मौसी उसके मामा और उसकी चाची सभी शहर पुलिस के विभिन्न विभागों में हैं.
Comments are closed.