हापुर :उत्तर प्रदेश के जनपद हापुर में कागजों में हेरफेर कर 2.478 हेक्टेयर सरकारी जमीन चार बार बेचकर करीब 150 करोड़ रुपए का घोटाले का खुलासा होने के बाद जिला प्रशासन ने जमीन को कब्जे में लेने के लिए जिलाधिकारी ने बुलडोजर चलवा कर जमीन को कब्जे में लिया टीम ने जमीन पर हो रही चाहरदीवारी को ध्वस्त करा दिया। एसडीएम ने बताया कि इसके बाद भूमि पर सरकारी जमीन का बोर्ड लगाया जाएगा। वहीं इस मामले में 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने पर हड़कंप मचा हुआ है।
पूरा मामला हापुड़ जनपद की ग्राम पंचायत धौलाना तहसील मुख्यालय बनने के बाद कस्बे का रूप धारण कर चुकी है। इसमें चार अलग-अलग जगह करीब 2.478 हेक्टेयर सरकारी भूमि है। इस भूमि को कुछ लोगों द्वारा फर्जीवाड़ा कर चार बार खरीदा और बेचा गया। डीएम ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई तो इसका खुलासा हुआ।
Comments are closed.