मंदिर के निकट बना पुल पहली बरसात में दहका

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

बीसलपुर:- करोडों की लागत से बना बुहितानाथ मन्दिर के समीप गतवर्ष माला नदी का पुल पहली ही बरसात में दरकनें लगा है। पुल एक साइड में कई जगह से चटक गया है। जबकि एक जगह पर बैठ गया है। पुल में पडीं दरारों को लेकर क्षेत्र के सम्भ्रांन्त लोगों ने जिलाधिकारी से पुल की जांच कराकर पुल की मरम्मत कराने की मांग की है।गौरतलब हो कि क्षेेत्र के अन्तर्गत ग्राम चकशिवपुरी के समीप वुहितानाथ शिव जी का मन्दिर है। मन्दिर के समीप ही माला नदी बह रही है। इस नदी से करीब दर्जनों ग्रामों का आवागमन वरखेडा व बीसलपुर के लिए प्रतिदिन होता था। आवागमन को लेकर ग्रामीणों की समस्या को देखकर पूर्व विधायक रामसरन वर्मा ने अपने अथक प्रयासों से इस पुल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वीकृति करायी। जिसे जिलाधिकारी ने पुल का ठेका एक ठेकेदार को देकर पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया था।

         ठेकेदार ने उक्त पुल में घटिया सामग्री का प्रयोग कर आनन-फानन में बनवाकर पुल का उदघाटन अक्टूबर 2021 में पूर्व विधायक रामसरन वर्मा व तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किया था। जबकि यह पुल 2019/2020 में स्वीकृति हुआ था। जिसका उदघाटन होने के मात्र एक वर्ष भी नहीं गुजर पाया कि इस हुई पहली बरसात में ही पुल में कई जगह दरारे पड़ गयी हैं तथा एक जगह पर पुल धंस गया है क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों ने जिलाधिकारी महोदय से पुल की जांच कराकर पुल की मरम्मत कराने की मांग की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More