जांच के घेरे में क्षेत्र पंचायत के राज्य वित्त मनरेगा योजना

व्लाक मनिहारी के क्षेत्र पंचायत द्वारा किए गए कार्यों का जांच उपजिलाधिकारी जखनियां ने किया

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता हरिनारायण यादव 

गाजीपुर : जिलाधिकारी के आदेश पर गठित विकास कार्यों की जांच टीम शुक्रवार को गांवों में पहुंची और क्षेत्र पंचायत द्वारा केन्द्रीय वित्त,राज्य वित्त, एवं मनरेगा योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं से गांवों में कराएं गए विकास कार्यों की विस्तृत जांच की। निवर्तमान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने क्षेत्र पंचायत द्वारा ग्राम सभा से बिना अनापत्ति प्रमाणपत्र लेकर ग्राम सभा में क्षेत्र पंचायत द्वारा मनरेगा योजना के तहत अन्य सरकारी योजनाओं का मानक के अनुसार कार्य नहीं कराए जाने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी जखनियां के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया था।

      शुक्रवार को उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में जांच टीम ब्लाक मुख्यालय पर पहुंची और वहां से जरुरी कागजात लेने के बाद करकापुर, मुबारकपुर काजी, सराय गोकुल,इन्द्रपुर छीड़ी, शादियाबाद,,बरवा खुर्द,आदि गांवों में जाकर इंटरलाकिंग व नाली निर्माण सहित आदि कार्यों की गुणवत्ता को परखा व सीसी रोड व इंटरलाकिंग निर्माण कार्यों की लम्बाई और चौड़ाई की नापी कर योजनाओं की विस्तृत जांच की।इस मौके पर विशाल सिंह एई पीडब्ल्यूडी, राजेश यादव पीडी, संजय कुमार एई नलकूप खण्ड प्रथम, नरेन्द्र कुमार वित्त आय लेखाकार, खण्ड विकास अधिकारी अरविंद कुमार यादव, सतेन्द्र सिंह प्रधान,
डीआरडीए के जेई अमरेन्द्र चौहान,प्रधान जयराम सिंह, उधम सिंह, सुनील कुमार यादव, निरहु सिंह,अवधेश आदि मौजूद रहे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More