लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल स्थित मंडलीय कार्यालय से अपर मंडल रेल प्रबंधक वी. एस. यादव ने अन्य अधिकारियों के साथ अधिकारियों के साथ वाराणसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया I
इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने रेल अधिकारियों, निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के साथ आयोजित होने वाली बैठक में सम्मिलित होकर निर्माणाधीन कार्यों एवं प्रगतिशील परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होने समस्त कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत संपन्न करने के निर्देश दिये I अगले चरण में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने रेल सुरक्षा एवं संचालन से जुड़े कार्यालयों सहित अन्य कार्यालयों की कार्य प्रणाली, अभिलेखों का रखरखाव, आरक्षण एवं बुकिंग कार्यालय, विश्रामालय, प्रतीक्षालय, यात्री आश्रय, स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाएँ एवं इस दिशा में किये जाने वाले प्रयास, और स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों जैसे यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य, प्लेटफार्म 2,3 एवं 4,5 पर संपन्न किये जाने वाले कार्य, तीसरे फुट ओवरब्रिज का कार्य, सर्कुलेटिंग एरिया में स्टाफ पार्किंग, स्टेशन बिल्डिंग की प्रगति का कार्य सहित अन्य कार्यो का जायजा लिया।
इस निरीक्षण के दौरान प्रबंधक ने कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनको नियमबद्ध कार्य प्रणाली का अनुसरण करते हुए कार्य करने की सलाह दी तथा स्टेशन पर यात्रियों से संवाद स्थापित कर उनके विचारों से अवगत हुए। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय प्रेस एवं मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की I इसके साथ उन्होंने नई दिल्ली से चलकर वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुँचने वाली वन्दे भारत ट्रेन का भी निरीक्षण कियाI
Comments are closed.