hardoi: यूपी में सत्ता पक्ष के नेता जिले के अधिकारियों पर हावी होने का हर संभव मौका ढूंढते हैं। इसका एक ताजातरीन मामला हरदोई जिले से सामने आया है। यहां बाढ़ प्रभावित गांव कहारकोला पहुंचे बीजेपी विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ‘रानू’ आज डीएम मंगला प्रसाद सिंह पर मामूली बात पर बरस पड़े। डीएम एमपी सिंह गिड़गिड़ाते रहे। बाढ़ राहत सामग्री वितरित करने को लेकर विधायक ने डीएम को झल्लाते हुए अपने प्रोटोकॉल का हवाला देकर फटकार लगाई और कहा कि तुमने गाजीपुर में भाजपा खत्म कर दी और यहां भी भाजपा खत्म करने आ गए। डीएम के मुखातिब न होने से विधायक खिन्न हो गए थे। विधायक के फटकारने पर डीएम की हुई बेइज्जती की चर्चा जिले में चारो तरफ है। इसका वीडियो सामने आने से हर कोई इसे देख सुन रहा है।
मामला कुछ इस प्रकार है। बृहस्पतिवार दोपहर 2:30 बजे हरदोई जिले की सवायजपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ब्लाक भरखनी के बाढ़ प्रभावित कहारकोला गांव पहुंचे और उन्होंने गर्रा नदी के कटान में अपने घर गंवा चुके 10 परिवारों से गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुलाकात की और उन्हें हर संभव शासकीय सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
Comments are closed.