सीधी। तीन बच्चे और शादी को करीब पांच साल का वक्त बीत जाने के बाद भी जब पति और ससुरालवालों के ताने और प्रताड़ना खत्म नहीं हुई तो महिला ने अपने तीनों बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। मां सहित सभी बच्चों की हालत बिगड़ते देखकर स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना सीधी जिले की है। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले महिला थाने में आवेदन देकर प्रताड़ना के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन आरोप है कि तब पुलिस ने महिला के आवेदन पर ध्यान नहीं दिया और उसका समझौता करा दिया था। अब जब महिला ने बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है तो पुलिस ने महिला के पति व ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। शुभम एक वर्ष और शमन दो वर्ष की हालत बिगड़ने पर उन्हें संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया
तीन दिन की नवजात बच्ची मिली, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, निर्दयी मां की तलाश
कटनी। कटनी में मेला ग्राउंड में रात के अंधेरे में तीन दिन की नवजात बच्ची मिली। रात में ठंड खुले आसमान के नीचे बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और डायल-100 पुलिस की टीम ने इसे अस्पताल पहुंचाया। बच्ची को इस तरह से छोड़कर जाने वाली निर्दयी मां की तलाश की जा रही है।
बरही नगर के कटनी रोड स्थित मेला ग्राउंड में गुरुवार रात 11 बजे तीन दिन की एक नवजात बच्ची रोते हुए मिली। आसपास से गुजर रहे लोगों ने बच्चे की आवाज सुनी और इसकी सूचना डायल 100 को दी। इस दौरान आरक्षक सौरभ पटेल, 108 एंबुलेंस के चालक रविंद्र सिंह एवं राहगीर विनय तोमर की मदद से नवजात बच्ची को बरही अस्पताल पहुंचाया गया, जिसका चिकित्सकों ने परीक्षण किया। बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है, जिसे जिला अस्पताल बेहतर उपचार के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है
दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष आधा दर्जन घायल
कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र की बजरिया में दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों गंभीर चोट आई हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।
Comments are closed.