14 सालों से एक ही CHC पर जमे राम रंजन मिश्रा, आखिर गृह जनपद में कब तक रहेंगे

RJ NEWS

कब मिलेगा महिला कर्मचारी रामकली जायसवाल(N.N.M.) को न्याय,

दोषी को सजा या फिर ऐसे ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मेहरबानी से आगे करते रहेंगे मनमानी

अपर मुख्य सचिव UP दुर्गा प्रसाद मिश्रा के निर्देशों का हो रहा खुलेआम उल्लंघन,मुख्य सचिव के आदेशों में कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी लगातार 3 वर्ष से ऊपर किसी भी स्थान पर तैनात नहीं होगा समय-समय पर स्थानांतरण होते रहेंगे। उक्त के बावजूद जिम्मेदारों के कान नहीं रेंग रहा जूं योगी सरकार के मंशा के विपरीत कार्य कर रहे चिकित्सा अधीक्षक मानिकपुर

चित्रकूट – क्रेंद्र और प्रदेश की मोदी और योगी सरकार प्राथमिकता के आधार पर महिला उत्थान के लिए तरह-तरह के कदम उठा रही है वहीं चित्रकूट जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी समय-समय पर महिलाओं का मान सम्मान कर के यह संदेश देना चाहते हैं कि महिलाओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी के मंशा को ठेंगा दिखा मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आई ओ रामनिरंजन मिश्रा अपने ही गृह ब्लाक में लगभग चौदह सालों से अंगद की तरह पैर जमाकर अपने अधीनस्थ महिला कर्मचारी का उत्पीड़न कर रहा है ।

ANM रामकली ने आरोप लगाया है कि मुझे सुनियोजित तरीके से परेशान किया जा रहा है मेरी उम्र को देखते हुए इन लोगों को किसी प्रकार की कोई शर्म नहीं लग रही जो घोर आपत्ती जनक एवं निदात्मक है। ANM रामकली ने उच्चाधिकारियों समेत सूबे के मुखिया को पत्र भेजकर कहा है कि मैं अक्सर बीमार रहती हूं फिर भी अपनी ड्यूटी कर्तव्य और निष्ठा के साथ करती हूं इसके बावजूद गर्म मिजाज  प्रभारी रामनिरंजन मिश्रा मुझे प्रताड़ित करने का कार्य कर रहें हैं

जिनका सहयोग चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन गर्ग भी रिश्तेदारी के नाते कर रहे हैं न्याय अन्याय नहीं देख रहें जिससे मैं मानसिक रूप से काफी परेशान रहती हैं और मेरा स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है और मेरी कई वर्ष पुरानी फोटो खिंचवा मीडिया के लोगों को दिया है जोकि की शाम के ड्यूटी समाप्त होने के बाद की है जब मैं अपने घर की और जाने की तैयारी थी तो अचानक मेरी तबीयत खराब होने पर मैं वही स्थल पर दर्द के मारे लेट गई तो इन्होंने पूर्व साजिश के तहत मेरी फोटो खिंचवा कर आज मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है।

साथ ही साथ पीड़िता ANM रामकली ने धमकी दी है कि यदि हमें न्याय नहीं मिलता तो मैं मजबूर होकर अगले  तहसील समाधान दिवस पर जिलाधिकारी महोदय के सामने आत्मदाह करूंगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी CHC अधीक्षक व रामनिरंजन मिश्रा की होगी।

Chitrakoot RJ NNEWS

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More