महाराष्ट्र :के ठाणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक ऑटो ड्राइवर ने पहले एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और बाद में उसको करीब 500 मीटर तक घसीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है और आरोपी ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.बता दें कि ठाणे में एक ऑटो ड्राइवर ने 21 साल की कॉलेज स्टूडेंट से कथित रूप से छेड़छाड़ की और फिर उसे ऑटो के साथ दूर तक घसीटता रहा. इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि ऑटो ड्राइवर, छात्रा को जबरन ऑटो में खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहा है. ऑटो ड्राइवर ने दिनदहाड़े छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा सड़क किनारे खड़ी होती है. तभी ऑटो ड्राइवर उसका हाथ पकड़कर खींचने लगता है. जब वह छात्रा के विरोध की वजह से कामयाब नहीं हो पाता है तो वह ऑटो चला देता है और छात्रा को घसीटने लगता है.सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि ऑटो ड्राइवर, छात्रा को जबरन ऑटो में खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहा है.ऑटो ड्राइवर ने दिनदहाड़े छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा सड़क किनारे खड़ी होती है. तभी ऑटो ड्राइवर उसका हाथ पकड़कर खींचने लगता है.
जब वह छात्रा के विरोध की वजह से कामयाब नहीं हो पाता है तो वह ऑटो चला देता है और छात्रा को घसीटने लगता है.बताया जा रहा है कि जब एक कॉन्स्टेबल ने ऑटो ड्राइवर को छात्रा को घसीटने से रोकने की कोशिश की, तब भी वह नहीं रुका और ऑटो चलाता रहा. उसने कॉन्स्टेबल को गिरा दिया. फिर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और मुंबई से आरोपी को गिरफ्तार किया.
Comments are closed.