सौरिख: इलाके में चल रहे मिट्टी खनन की सूचना पर थाना प्रभारी ने देर शाम छापा मारकर दो ट्रैक्टर व एक हाइड्रा खनन करते पकड़ लिया और थाने ले आए इसकी भनक जब भाजपा नेताओं को लगी तो वह काफी तादात में थाने आ धमके और ट्रैक्टर व हाइड्रा छोड़ने को लेकर थाना प्रभारी से जमकर कहासुनी हुई लेकिन देर रात तक ट्रैक्टर व हाइड्रा नहीं छोड़ा गया।देर शाम थाना क्षेत्र के कुसका इलाके में मिट्टी खनन की सूचना पर थाना पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा और दो ट्रैक्टर और एक हाइड्रा पकड़ लिया पुलिस ट्रैक्टर और हाइड्रा थाने ले आई और इसकी सूचना खनन अधिकारी को दे दी।भाजपा नेता के हाइड्रा और ट्रैक्टर पकड़ने की सूचना जब भाजपा नेताओं को लगी तो बड़ी संख्या में भाजपा नेता थाने पहुंच गए और थाना प्रभारी पर ट्रैक्टर व हाइड्रा छोड़ने का दबाव बनाने लगे इस पर थाना प्रभारी देवेश पाल ने गेंद खनन अधिकारी के पाले में डाल दी और उनकी अनुमति से छोड़ने की बात कही।
हाइड्रा ट्रैक्टर न छोड़ने पर थाने में जमकर कहासुनी व हंगामा हुआ और थाना परिसर अखाड़ा बन गया इससे मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया लेकिन पुलिस ने हाइड्रा व ट्रैक्टर देर रात तक नहीं छोड़ा।इस बारे में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि खनन की परमीशन होगी तो ट्रैक्टर छोड़ दिए जाएंगे खनन जेसीबी मशीन और हाइड्रा से करने की अनुमति नहीं है।वहीं खनन अधिकारी का कहना है कि खनन के लिए हाइड्रा या जेसीबी मशीन की अनुमति नहीं ली गई कार्यवाही होगी।इस सम्बंध में थाना प्रभारी देवेश पाल का कहना है कि हाइड्रा की अनुमति न होने पर सीज कर दिया गया है
Comments are closed.