सतना: सतना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक युवक को ट्रेन के ऊपर खड़ा होना भारी पड़ गया. 25 हजार वोल्ट की ओएचई लाइन से छूते ही युवक झुलस गया और एक झटके के साथ नीचे पटरियों पर गिर गया. बुरी तरह झुलस चुका युवक करीब 40 मिनट तक पटरियों पर तड़पता रहा, लेकिन कोई भी सहायता के लिए आगे नहीं आया, यहां तक कि आरपीएफ जवान भी दूर खड़े तमाशा देखते रहे. बाद में मीडिया की दखलअंदाजी परकुलियों की मदद से युवक को पटरी से उठाकर, एंबुलेंस में पहुंचाया गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है।
मध्यप्रदेश के सतना जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मानिकपुर से इटारसी की ओर जाने वाली मेमो ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची. एक अज्ञात युवक इस खड़ी हुई ट्रेन के ऊपर चढ़ गया, जैसे ही युवक ट्रेन पर चढ़ा, ऊपर से जाने वाली 25000 वोल्ट की ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आ गया, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया. यह देख वहां मौजूद लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी.
आरपीएफ टीआई बब्बल लाल ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 3 परमेमू ट्रेन खड़ी थी, वो युवक ट्रेन के ऊपर चढ़ गया था, जिससे ट्रेन के ऊपर से गुजरने वाली 25000 वोल्ट की ओएचई लाइन की चपेट में आने से युवक बुरी झुलस गया. युवक असम का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस युवक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
Comments are closed.