बीसलपुर:- शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को जमकर मारपीट कर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देकर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के ऊपर बन्दूक रखकर हत्या का प्रयास किया। विवाहिता ने रो रोकर घटना के वावत फोन पर अपनी माता को वताया। घटना के दूसरे दिन विवाहिता का पिता घुघचिहाई व पूरनपुर कोतवाली में अलग अलग पुलिस को तहरीर दी लेकिन उक्त पुलिस भी विवाहिता को उसके माता-पिता के साथ भिजवाने में असमर्थ दिखाई दी। पीड़ित माता ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करा कर पुत्री को भिजवाने की मांग की है ।
गौरतलब हो कि कोतवाली दियोरिया क्षेत्र के ग्राम दियोरिया निवासी अवधेश कुमार ने अपनी पुत्री सोनम की शादी सात माह पूर्व पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की घुघचिहाई चौकी के ग्राम कढैया कनपारा निवासी वीरेन्द्र कुमार के पुत्र सत्यपाल के साथ की थी शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालियों ने विवाहिता से अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए अपने मायके से दहेज दिलाने को कहा लेकिन विवाहिता सोनम ने मायके से अतिरिक्त दहेज दिलाने में असमर्थता जताई। जिस पर ससुरालियों ने विवाहिता को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देना शुरूकर दिया तथा कई बार उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली तथा मारपीट करते समय उसकी आवाज रिकार्ड कर सोनम के पिता को सुनवाता था।
सोनम का पिता कई वार अपनी पुत्री की विदा कराने गया लेकिन ससुरालियों ने विदा नही की और पुत्री के ऊपर बन्दूक रखकर हत्या का प्रयास किया। उक्त घटना के वावत सात अक्टूबर को विवाहिता का पिता घुघचिहाई चौकी ग्यारह अक्टूबर को पूरनपुर कोतवाली जाकर अपनी पुत्री के साथ हुई घटना के वावत पुलिस को अलग अलग तहरीर देकर पुत्री को अपने साथ भिजवाने का आग्रह किया लेकिन दोनों जगह की पुलिस विवाहिता सोनम को उसके पिता के साथ भिजवाने में असमर्थ दिखाई दी। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज सोनम की माता ने पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुत्री को मायके भिजवाने की मांग की है।
Comments are closed.