राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ संवाददाता गाजियाबाद इंदिरापुरम ।मकनपुर निवासी मुकुल त्यागी की गला दबाकर हत्या के मामले में पत्नी ने एसएसपी से मिलकर आरोपियो पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है। पत्नी का आरोप है कि एक महीने बाद भी ससुराल पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। मकनपुर निवासी रमा त्यागी का आरोप है कि ससुर और जेठ का कहना है कि तू मेरे साथ सेक्सुअल रिलेशन नहीं बनाएगी तो तुझे यहाँ पर नहीं रहने दिया जाएगा और मेरे जेठ ने मेरे पति के हिस्से की संपत्ति को हड़पने की नियत से मुझे व मेरी 4 वर्ष बेटी को घर से बाहर कर दिया है।
उन्होने 21 सितम्बर को इन्दिरपुरम पुलिस चौकी में पति के पिता शर्मादत्त त्यागी जेठ कुलदीप त्यागी जेठानी वर्षा त्यागी तथा कपिल त्यागी (पार्षद) और सास बबीता के ख़िलाफ़ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।कपिल त्यागी (पार्षद) की दबंगई द्वारा पुलिस कोई भी मुक़दमा दर्ज नहीं कर रही हैं। पार्षद कहता है की पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती है। उनका कहना है कि आरोपी शर्मादत्त त्यागी थाना रायवाला (उत्तराखंड)में भी 376 का मुक़दमा दर्ज है। मुझे वह अब मेरी बच्ची को जान से मारने की फिराक में हैं। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी से मिलकर शिकायत की वहाँ से उन्हें कार्रवाई का बार बार आश्वासन दिया गया।
Comments are closed.