राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़/जबलपुर। उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के परिपालन में सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट धारण नही करने वालों के विरूद्व पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर एवं देहात के थानों में सतत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 2005 दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 5 लाख 1250 रूपये समन शुल्क वसूला गया है।वहीं यातायात नियमों का पालन करते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने वालों को नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम एवं थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा के द्वारा गुलाब के फूल भेंट कर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से. ) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें।
Comments are closed.