झारखंड के जमशेदपुर मैं एक दलित कक्षा नौ की छात्रा को उसकी टीचर द्वारा डांटने पर उसने घर जाकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की छात्रा के परिजन उसे दलित उत्पीड़न बता रहे हैं इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज करके अध्यापिका को गिरफ्तार कर लिया है
जमशेदपुर के शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली रितु ने अपनी दादी पूनम मुखी को बताया कि स्कूल में परीक्षा चल रही थी शायद पीड़ित छात्रा नकल कर रही थी उसी को लेकर अध्यापिका द्वारा डांटने पर उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर अपने आप को आग लगा ली जिसमें वह 70% तक जल चुकी थी किसी तरह से घर वालों ने उसको आग बुझाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है
पीड़ित छात्रा की दादी के मुताबिक (पूनम) के मुताबिक ऋतु ने उन्होंने बताया, आज परीक्षा देते समय मुझ पर शिक्षिका चंद्रा दास को शक हुआ कि मैंने नक़ल की है. इस पर उन्होंने मुझको बहुत डांटा, फिर बहुत मारा, उसके बाद परीक्षा कक्ष के बीच में मुझे खड़ा कर के भरी कक्षा में छात्राओं के सामने मेरे शरीर के सारे कपड़े उतरवा दिए. शिक्षिका के इस कृत्य से मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई इस कारण मैंने ये क़दम उठाया.
Comments are closed.