दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस महिला कॉलेज की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि परिसर में आयोजित हुए दिवाली कार्यक्रम को देखने के लिए कुछ शरारती युवक कॉलेज की दीवारों और गेट पर चढ़ गए और अश्लील नारेबाजी की. वहीं,
इस घटना पर पुलिस ने एक स्वत: प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि, इस मामले में कॉलेज प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है. कॉलेज से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक, पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुआ है.
वही सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें खूब लड़कों को पेड़ के सहारे दीवार फांद कर अंदर जाते हुए दिखाया गया है इस तरह से अंदर जाना यह अपराधिक कृत्य है जिसमें कालेज प्रशासन एवं पुलिस को ऐसे शरारती तत्वों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए
घटना को लेकर वुमन डेवलपमेंट सेल ने यहां तक कहा है कि जब कैंपस के गेट बंद कर दिए गए थे, कई युवक आक्रोशित हो गए. उनकी तरफ से कैंपस में घुसने की लगातार कोशिश की गई. कई लड़के क्लासरूम तक चले गए थे. प्रोफेसर्स लगातार मना करते रहे, लेकिन किसी की एक नहीं सुनी गई और जमकर बवाल काटा गया.
इस बवाल के दौरान लड़कियों के खिलाफ भद्दे कमेंट्स और नारेबाजी करने का भी आरोप लगा है. मिरांडा हाउस की ही एक छात्र ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि फेस्ट के दौरान कॉलेज के अंदर घुसने की कोशिश करते ये लड़के. इसके बाद जो हुआ वो भयावह था. कैट कॉलिंग, भद्दे कमेंट्स और क्या नहीं.
Comments are closed.