उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ पुलिस ने हापुड़ के सर्राफा व्यापारी पुनीत जिंदल से थाना अकराबाद क्षेत्र के अलीगढ़ कासगंज रोड स्थित शेखा झील के पास 9 दिन पहले कार सवार व्यापारी से तीन बाइक पर सवार छह हथियारबंद बदमाशों के द्वारा तमंचे की नोक पर फिल्मी स्टाइल में गाड़ी रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी की डिग्गी खोलकर दो बैगों में रखी लाखों के आर्टिफिशियल ज्वेलरी लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था।
लूट की सूचना मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया था जिसके बाद एसएसपी ने लूट का खुलासा करने के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई थी उसके बाद से ही पुलिस अलीगढ़ समेत आसपास के सभी जिलों में लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन कई दिन बाद जब लुटेरों का सुराग नहीं लगा तो इसके बाद अलीगढ़ पुलिस ने लूट करने वाले लुटेरों का पोस्टर जारी करते हुए पहचान बताने वाले को 50हजार का इनाम दिए जाने की भी घोषणा की थी।
जिसके बाद अकराबाद थाने और स्वाट टीम लगातार लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने 9 दिन बाद 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालते हुए लुटेरों को चिन्हित करते हुए उनकी तह तक पहुंची जिसके बाद देर रात अलीगढ़ पुलिस ने हापुड़ के सर्राफा व्यापारी के साथ हुई इस लूट का सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लुटेरों के कब्जे से लूटी गई 72 चूड़ियां भी बरामद की गई हैं। तो वही लूट का सनसनीखेज खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार इनाम देने की भी घोषणा की है।
Comments are closed.