अम्बेडकर नगर: बसपा मुखिया मायावती के निर्देश पर अंबेडकरनगर में पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर सुनील सावंत को जिला अध्यक्ष बनाते हुए नई नियुक्ति कर दी गई।उल्लेखनीय है कि टाण्डा निवासी सुनील सावंत गौतम नौजवानों में अपनी मजबूत पैठ रखने वाले जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने 13 साल पहले बसपा के बैनर तले राजनीति की शुरुआत की। सेक्टर पदाधिकारी के रूप में काम करना चालू किया तो फिर मुड़ कर नहीं देखा। विधानसभा यूनिट के विभिन्न पदों पर रहकर काम करने के बाद टाण्डा के विधानसभा अध्यक्ष और फिर मंडल अयोध्या के प्रभारी रहे। उंनकी नई ताजपोशी पर बधाइयों का ताता लगा हुआ है।
जनपद के निवासी और श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा, पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार, अयोध्या मंडल के प्रभारी पवन गौतम, विश्वनाथ पाल, प्रदीप भारती, दिलीप कुमार विमल,रामनयन निर्दोष, पूर्व प्रत्याशी राजेश सिंह, चंद्र प्रकाश वर्मा, सैयद गौश अशरफ, केडी गौतम, राम सुरेश वर्मा, कमर हयात, सुनील मौर्या, कमलेश निषाद, मनोज वर्मा, अरविंद गौतम, पंकज अंबेडकर, जगदीश वर्मा, बच्चा राम वर्मा, दयाराम राजभर, नृपति अम्बेश, नदीम एडवोकेट, आलम खान, अनीस अंसारी, सिराज अंसारी सहित तमाम लोगों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।
Comments are closed.