अम्बेडकर नगर: न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी ने जिला मुख्यालय पर रोड शो कर अपनी विशेषताओं से आम नागरिकों को अवगत कराया। इस रोड शो को जितेंद्र कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।जिला मुख्यालय स्थित एजेंसी के मालिक द्वारा निकाली गई यह यात्रा रामपुर सकरवारी, बेवाना, दोस्तपुर, महरुआ,पाहितीपुर,सहजादपुर अकबरपुर नगर होते हुए अरिया बाजार सूरापुर से वापस एजेंसी पर आकर समाप्त हुई।
इस दौरान ट्रैक्टर के गुणवत्ता टिकाऊ मजबूती की प्रमाणिकता कंपनी के सेल्स कर्मचारी ने किसानों,ब्रिक फील्ड व्यवसायियों को विश्वसनीयता के बारे में बताया। कटरिया याकूबपुर स्थित एजेंसी पर रोड शो का समापन किया गया।इस मौके पर कंपनी के इंजीनियर पवन श्रीवास्तव,अभिषेक गौतम,हरिओम पांडेय पप्पू,विकास सिंह,आकाश सिंह,ओम प्रकाश वर्मा,विवेक सिंह, बृजेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.