कानपुर देहात: सिकंदरा कानपुर-इटावा हाईवे पर मदनपुर गांव के पास रविवार को गलत दिशा से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेने के साथ चालक को पकड़ लिया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अनहोनी की जानकारी पर परिजन बिलख पड़े।मुबारकपुर गांव निवासी मजदूर विक्रम संखवार (30) डेरापुर ब्लॉक के सनिहापुर में रिश्तेदार की तेहरवीं में शामिल होने गया था। शनिवार को वह पत्नी शबनम, बेटी वैष्णवी व बेटे कुनाल को लेकर बाइक से निकला था।
पत्नी व बच्चों को ससुराल जरौली में छोड़ने के बाद वह सनिहापुर गया था।वहां से रविवार सुबह घर लौट रहा था। इस दौरान कानपुर-इटावा हाईवे पर मदनपुर-रसधान गांव के पास सिकंदरा की ओर से विपरीत दिशा से आए कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होने पर विक्रम का हेलमेट निकल कर दूर जा गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची रसधान चौकी पुलिस ने विक्रम को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया।
इधर, जिला अस्पताल में डॉक्टर ने परीक्षण के बाद विक्रम को मृत घोषित कर दिया। उसके पास से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई।अनहोनी की खबर पाकर पत्नी रोने लगी। रसधान चौकी प्रभारी अवनीश वर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.