औरैया:कंचौसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह दस बजे के बाद टुंडला से कानपुर जा रही मेमू ट्रेन से एक महिला कंचौसी रेलवे स्टेशन पर उतर गई।नशे की हालत में ट्रेन से उतरकर महिला दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर लेट गई।रेलवे कर्मचारियों ने महिला को ट्रैक से हटाया और इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर महेन्द्र बाबू को दी।स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना थाना पुलिस दिबियापुर और आरपीएफ फफूंद को दी।
मौके पर कंचौसी चौकी पुलिस ने महिला को एम्बुलेंस से पचास पचास सैया अस्पताल दिबियापुर भेजा।चौकी इंचार्ज अविनाशचंद्र ने महिला अपना नाम शबाना उम्र 35 वर्ष पत्नी एम आई खान निवासी नारायणपुर औरैया बता रही है।मुँह से शराब की बदबू भी आ रही है।मेडिकल परीक्षण के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।
Comments are closed.