बीसलपुर:– बरसात के बाद निकली तेज धूप से फूली मिट्टी के कारण छत पर पडी टीन भरभरा कर गिर पड़ी। टीन में लेटे दम्पत्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।गौरतलब हो कि दियोरिया कोतवाली क्षेेत्र के ग्राम चकशिवपुरी निवासी उमाशंकर अपने परिवार सहित मकान में पडी सीमेन्ट वाली टीन के नीचे रात्रि में लेटे हुए थे। बताया है कि हुई तेज बारिश के बाद निकली तेज धूप के बाद दीवार पर रखी मिट्टी फूल गयी थी और मिट्टी नीचे गिर गई थी मिट्टी गिरने के बाद टीन की सपोर्ट न होने की वजह से सीमेन्ट की टीन भरभरा कर गिर गयी।
टीन के गिरने से टीन में लेटे उमाशंकर व उनकी पत्नी सत्यवती सहित दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। टीन गिरने की आवाज सुनकर पास पडोस के तमाम लोग मौके पर जा पहुचे तथा दोनों लोगों को बमुश्किल मलवे से निकाल कर एक निजी चिकित्सक के यहां जाकर भर्ती करा दिया है। चिकित्सक ने दोनों की हालत सन्तोष जनक बतायी है। घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी है खबर लिखे जाने तक कोई भी राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुचा है।
Comments are closed.