लापता छात्र का शव क्षत-विक्षत अवस्था में गांव के पीछे रेलवे ट्रैक से बरामद

RJ NEWS

सम्वाददाता

विहार-(आरा)पांच दिनों से लापता छात्र का शव आज रेलवे लाइन के किनारे मिला।शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के गांव के हजारों लोग रेलवे लाइन पर जा पहुंचे, जहां छात्र का लास देखते ही आक्रोशित हो गए तथा थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किए ।शव बरामद होने की सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी व ग्रामीण डीएसपी अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे, तथा स्थिति का जायजा लिया छात्र का शव 5 टुकड़ों में बटा हुआ था सिर हाथ पैर अलग-अलग थे तथा शव में कीड़े भी पड़ गए थे काफी समझा बुझाने के बाद डीएसपी हिमांशु कुमार ने शव को जप्त कर उसका पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सदर अस्पताल लाया

जहां शव का पोस्टमार्टम एक बोर्ड गठन कर किया गया मालूम हो कि गुरुवार की दोपहर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत हल्दी टोला गांव निवासी अशोक कुमार का पुत्र दयाशंकर अपनी बहन निधि को परीक्षा दिलाने मध्य विद्यालय बाम पाली गया था जहां चीट फेंकने के सवाल पर एक लड़की ने अपने भाई को बुलाकर उसके साथ मारपीट की उसी दौरान लड़की के घर वालों ने उसे ले जाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी अपहरण की सूचना मिलते ही घरवालों ने गुरुवार की सुबह आरा बक्सर नेशनल हाईवे को घंटो जाम कर दिया

इस दौरान थाना प्रभारी के आश्वासन पर भारी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया कल शाम घरवालों द्वारा खोजबीन करने के क्रम में उसका एक पैर व एक हाथ कुत्ते नोच कर मंदिर के पास लाए थे इसी क्रम में आज सुबह उस कुत्तिया का पीछा करते हुए घर वालों ने शव तक पहुंचा जहां छत विच्छेद स्थिति में उसका शव पड़ा मिला सब की पहचान छात्र के कपड़ों से की गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More