सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्विफ्ट कार और पिकअप गाड़ी की भिड़ंत में कार सवार भाजपा नेता की मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों में सवार एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। वहीं, फतेहपुर थाना क्षेत्र में रविवार को हुए दो सड़क हादसों में दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो मजदूरों सहित छह लोग घायल हो गए।हादसा कोतवाली देवबंद क्षेत्र में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर साईं धाम मंदिर के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक सहारनपुर से पिकअप गाड़ी में सतीश पुत्र मामचंद, उसकी पत्नी लखमीरी निवासी खटौली थाना नागल और नय्यूम पुत्र नौशाद निवासी सलेमपुर थाना बुढ़पुर जिला बाराबंकी, मुजफ्फरनगर जा रहे थे।
हाईवे पर देवबंद क्षेत्र में साईं धाम मंदिर के समीप मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार और पिकअप की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार में सवार गौरव चौहान (32) पुत्र चेतनपाल और उनका का भतीजा यश चौहान निवासी पल्लवपुरम दुल्हेड़ा जिला मेरठ समेत सहित पिकअप में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकलवाया और एंबुलेंस द्वारा सीएचसी भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने गौरव चौहान को मृत घोषित कर दिया। मृतक गौरव भाजपा की मेरठ जिला कार्यकारिणी के सदस्य होने के साथ ही रघु नर्सिंग होम के प्रबंधक भी थे।
Comments are closed.