राष्ट्रीय जजमेंट कानपुर-रजिस्ट्री में कम स्टांप लगाकर राजस्व की क्षति पहुंचाने वालों पर प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है बता दें कि रजिस्ट्री विभाग सभी चार जोन में हर दिन करीब सौ से अधिक रजिस्ट्रियां होती हैं व्यावसायिक भूखंडों को आवासीय रजिस्ट्री कराकर निबंधन शुल्क की चोरी की जा रही है सितंबर में 148 बैनामों की स्थलीय जांच की तो 45 स्थानों राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ संवादाता पर घपला मिला जांच की गई तो करीब 2.30 करोड़ की स्टांप चोरी पकड़ी गई कहीं गोदाम, तो कही फैक्ट्री चलती मिली इन सबके खिलाफ अब मुकदमा दर्ज किया जाएगा
इन अफसरों को जांच में मिली चोरी : पांच बड़े बैनामों की मौके पर पहुंचकर जांच की जांच में दो बैनामों में 72.66 लाख रुपए की स्टांप चोरी पकड़ी एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने 29 बैनामों का स्थलीय निरीक्षण किया इसमें नौ बैनामों में 73.35 लाख रुपए की स्टांप चोरी पकड़ी गई है उप निबंधक ने 114 बैनामों का स्थलीय निरीक्षण किया इसमें से 34 बैनामों में 48.86 लाख रुपए की स्टांप चोरी पकड़ी गई है एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रियों की जांच लगातार की जा रही है कम स्टांप लगाकर रजिस्ट्री कराने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है
Comments are closed.