हरिद्वार !धर्मनगरी हरिद्वार देवभूमि के कारण इसलिए विश्व प्रसिद्ध है कि यहां मन की शांति मिलती है या यूं कहें की मां गंगा की धारा को छू लेने से मन ,मस्तिष्क दोनों शुद्ध हो जाते है लेकिन हरिद्वार के सिडकुल के आसपास ऐसे बहुत सी सोसाइटी है जिसमें अधिकतर ऐसे पुरुष व महिलाएं निवास कर रही हैं जो इस क्षेत्र में देह व्यापार चलाने का कार्य कर रही है सूत्रों की माने तो हैरान करने वाली बात यह है कि सिडकुल के आसपास वाले क्षेत्रों में अपने परिवार के बीच मे ही रहकर देह व्यापार को अंजाम दे रही है इस काम में ऐसी महिलाएं मिल जाएगी जिनका संबंध अपराधिक किस्म के व्यक्तियों से है ऐसी महिलाएं उन लड़कियों से संपर्क करती हैं जो उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड, चंडीगढ़ ,हरियाणा ,बिजनौर , मुरादाबाद , दिल्ली से आकर हरिद्वार में देह व्यापार को अंजाम दे रही हैं वही लड़कियों के जिस्म की कीमत 500 से लेकर 5000 तक लगाई जाती है देह व्यापार करने वाली ऐसी महिलाएं जो इस प्रकरण में शामिल हैं उन सबके ऊपर पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग सेल भी कार्रवाई इसलिए नहीं कर पाती क्योंकि ऐसी महिलाएं अपने परिवार के बीच में रहकर लड़कियों महिलाओं से देह व्यापार करती हैं लेकिन कुछ महिलाओं का संबंध थाना कचहरी में मौजूद कुछ चेतक पुलिसकर्मियों के साथ मिलजुल कर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है आपको बता दें कि आए दिन हरिद्वार के होटलों बस स्टैंड के आसपास से सेक्स रैकेट में शामिल महिलाओं को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है लेकिन आए दिन देह व्यापार का गोरखधंधा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है बस एक कॉल करनी है और कॉल गर्ल आपके दरवाजे पर होगी
सिडकुल से लेकर पिरान कलियर, रुड़की ,हरिद्वार, मैं ऐसे बहुत से पॉश इलाके है जहां ऐसे सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रहे हैं इस कार्य में कुछ ऐसे भी असामाजिक तत्व है जो बाहर से आने वाले ग्राहकों को इन महिलाओं से मिलवाया जाता है ऐसे व्यक्ति हाई प्रोफाइल नेटवर्क को फैलाने में इनका पूरा योगदान कर रहे हैं यूं कहें कि इस देह व्यापार को फैलाने में और चलाने में इन्हें लोकल सपोर्ट भी शत-प्रतिशत मिल रही है !
Comments are closed.