खेत की मेढ़ जोतने का विरोध करने पर चचेरे भाई की हत्या
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज आगरा
संवाददाता विष्णु कान्त शर्मा
आगरा में थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव मई में लगभग साढ़े सात बजे ओमवीर अपने पिता के साथ खेत पर गया था, तो देखा कि पड़ोसी लोहरे व हेमेंद्र पुत्र उदयवीर सिंह ने खेत मेड़ जोत ली है। जब ओमवीर ने मेड़ जोतने का कारण पूछा तो दोनों ओर से कहासुनी होने लगी। बताया गया कि लोहरे ने अपने परिजनों को साथ लेकर ओमवीर व उसके पिता पुरुषोत्तम पर लाठी डंडे बरसाना शुरू कर दिए, जिससे ओमवीर घायल होकर गिर पड़ा। पुरुषोत्तम अपनी जान बचाने की दुहाई देकर गांव की ओर दौड़ पड़ा।
Comments are closed.