पांच बच्चो की डूबने से हुई दर्दनाक मौत

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

कटनी : जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा खुर्द में देर शाम कटनी नदी के किनारे पिकनिक मनाने के दौरान नहाने गए पांच बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। तीन बच्चों के शव नदी से पहले ही बरामद कर लिए गए थे, दो अन्य के शव भी तलाश के बाद नदी से निकाल लिए गए हैं। नदी में डूबे सभी बच्चों की उम्र 13 से 15 साल के बीच की है। कटनी होमगार्ड और जबलपुर एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर सभी शवों को बाहर निकाला। मौके पर कटनी तहसीलदार, एनकेजे थाना प्रभारी सहित अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ह्रदयविदारक हादसे में जान गंवाने वाले सभी बच्चों को परिजनों को राज्य शासन ने चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है, वहीं विधायक ने 10-10 हजार की सहायका राशि देने की बात कही है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद बचाव टीम ने लगभग 8 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। देर रात साहिल चक्रवर्ती पिता शिवचरण चक्रवर्ती (उम्र 15 साल) का शव निकाला गया। इस बीच जबलपुर से भी टीम बुलाई गई। रात में प्रकाश की व्यवस्था कम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी, जिसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गईं। सुबह चार बजे सूर्या विश्वकर्मा पिता सोने लाल (उम्र 15) और अनुज सोनी पिता मनोज सोनी (उम्र 13 वर्ष) का शव नदी से बरामद किया गया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि आयुष का जन्मदिन था और उसी के चलते बच्चे पिकनिक मनाने आये थे। राहत एवं बचाव टीम ने महपाल सिंह और आयुष का शव भी नदी से निकाल लिया है। 5 बच्चों की असमय मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More