बीसलपुर:- पानी से भरे गड्ढे से होकर घूरे पर गोवर डालने गयी महिला विधुत करन्ट की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गयी है। करन्ट की चपेट आयी पत्नी को देखकर वचाने दौडा उसका पति भी विधुत करन्ट की चपेट में आने से बेहोश हो गया है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विधुत विभाग को सूचनादेकर लाइन कटवा दी। घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस दोनों घायल दम्पत्ति को लेकर विलसन्डा पीएचसी पर भर्ती करा दिया है।गौरतलब हो कि दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुड़िया भगवन्त निवासी दलित समुदाय के छत्रपाल का मकान गांव के उत्तर दिशा में सडक किनारे पर है। बताया है कि छत्रपाल की पत्नी राजदेवी 17 अक्टूबर के दोपहर एक वजे अपने मकान के दक्षिण दिशा में पानी से भरे एक गड्ढे से होकर अपने घूरे पर गोवर डालने जा रही थी।
बताया है कि जैसे ही महिला राजदेवी पानी से भरे गड्ढे में घुसी कि विधुत लाइन नीची होने के कारण महिला के सिर पर रखी गोबर से भरे पले में छू गयी जिससे महिला बेहोश होकर वहीं गिर गयी तथा गम्भीर रूप से घायल हो गयी। विधुत करन्ट की चपेट मे आयी अपनी पत्नी को देखकर बचाने दौडा उसका पति छत्रपाल भी विधुत करन्ट की चपेट में आकर वेहोश हो गया। घटना की सूचना गांव में फैलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचकर विधुत विभाग को फोन द्वारा सूचना देकर लाइन वन्द करायी और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस ने दोनों घायल दम्पत्ति को विलसन्डा पीएचसी पर भर्ती करा दिया है। विधुत लाइन नीची होने के कारण ग्रामीणों में विधुत विभाग के प्रति भारी रोष है।
Comments are closed.