देवरिया: जिले के गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम भटौली बुर्जुग में पड़ोसी महिला के मोबाइल चोरी का आरोप लगाने से आहत किशोरी ने मंगलवार की रात ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की नानी ने महिला के विरुद्ध तहरीर दी है।ग्राम भटौली बुर्जुग के ननटोला निवासी मालती देवी पत्नी सुमेर का चार दिन पूर्व मोबाइल गायब हो गया। इस मामले में मालती देवी ने नामजद तहरीर देते हुए पड़ोस के ही किशोरी सोनाली चौहान (17) पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया।
मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी से पूछताछ कर वापस आ गई। मृतका अपनी मां के साथ नाना भीमबली के घर रहती थी। उसके पिता गुजरात में काम करते हैं। इधर मालती देवी लगातार किशोरी पर आरोप लगाती रही।घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजन दहाड़ मारने लगे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन शव को कब्जे में ले लिया। मृतक किशोरी की नानी चंद्रावती देवी ने महिला के विरुद्ध तहरीर दी है। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.