कानपुर यूनिवर्सिटी में निकला 15 फीट लंबा अजगर, बकरी को निग़ल गया

बरसात का मौसम जाने को है लेकिन फिर भी पता नहीं कहां से 15 फीट लंबा अजगर बकरी को निगलने के बाद आराम फरमा रहा था इन दिनों कई जगहों से सांपों के मिलने के मामले सामने आ रहे हैं.

जालौन और आगरा के बाद अब कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA यूनिवर्सिटी) में 15 फीट लंबा अजगर मिला. अजगर ने बकरी को निगल लिया था, जिससे वह काफी फूल गया था. जानकारी के मुताबिक, संस्थान के डेरी विभाग के पिछले हिस्से की तरफ आवासीय क्षेत्र में रह रहे लोगों ने अजगर को देखा तो दहशत में आ गए. शोर मचने पर अजगर डेरी विभाग की तरफ रेंगता हुआ चला गया.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आधा घंटे तक चली मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर चिड़ियाघर के सर्पघर में ले जाकर छोड़ा। सीएसए कुलपति डा. डीआर सिंह ने बताया कि संस्थान में अजगर निकलने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम रेस्क्यू करके ले गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More