गोरखपुर: जिले के कैंट पुलिस ने नशीला पदार्थ खिलाकर बसों में चोरी करने के पांच आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 99 ग्राम नशीला पाउडर, दो चाकू, चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, घटना में इस्तेमाल दो बाइकें बरामद की हैं।आरोपियों की पहचान संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के चपरा पूर्वी निवासी लक्ष्मी निषाद, हौसला निषाद, आजमगढ़ के रतुआपार थाना क्षेत्र के अतरौलिया निवासी श्याम लाल निषाद, संतकबीरनगर के सुभाष निषाद, आंबेडकर नगर के जहांगीरगंज के नीलकंड निवासी हरिशचंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। एक साथ मिलकर बसों में यात्रा कर रहे लोगों का कीमती सामान चुरा लेते हैं। ये लोग पहले बस स्टॉप पर यात्रियों की रेकी करते हैं। तीन लोग बस में सवार हो जाते हैं और दो लोग बाइक से बस के आगे पीछे रहते हैं।इनके साथी बस यात्रियों को नशीला पाउडर खिलाकर, पिलाकर या सुंघाकर बेहोश करके उनका सामान लेकर उतर जाते हैं।
बाकी दो लोग इन्हें बाइकों पर बैठकर भाग जाते हैं। यदि कोई इनके बारे में जान भी जाता है तो ये लोग चाकू दिखाकर डराकर भाग जाते हैं।पुलिस के अनुसार लक्ष्मी पर पहले से एनडीपीएस, चोरी, लूट, गैंगस्टर के आरोप में गोरखपुर, बस्ती आदि जिलों के थानों में 14 केस दर्ज हैं, वहीं हौसला निषाद पर 10 केस, श्यामलाल निषाद पर एक, सुभाष निषाद पर दो और हरीशचंद्र गौतम पर तीन केस हैं।
Comments are closed.