“ऐ मौत तूने मुझे जमींदार कर दिया”- नहीं रहे ‘राहत इंदौरी’ साहब
दिल में हिंदुस्तान और शायरी में इंसानियत लिए राहत इंदौरी आज रुखसत हो गए। आज सुबह ही उन्होंने खुद को कोरोना होने की खबर ट्विटर पर दी थी। 70 साल की उम्र में यह संक्रमण गंभीर मसला था। पर, राहत के किरदार से वाकिफ शायरों की बिरादरी को यकीन था कि…