सांसद पी सी मोहन के बिगड़े बोल, पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवी की तुलना आतंकवादियों से की
पीसी मोहन ने ट्विटर पर लिखा है, “बुरहान वानी भी 21 वर्ष का था. अजमल क़साब भी 21 वर्ष का ही था. उम्र बस एक संख्या है. कोई भी क़ानून से ऊपर नहीं है. क़ानून को अपना काम करने दीजिये. एक अपराध, हमेशा अपराध ही रहेगा अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने…