अब रालोद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने हनुमानजी के त्यागी जाति का होने का किया दावा
मेरठ। हनुमानजी की जाति बताने की होड़ में सियासी बयानबाजी जारी है। अब रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद त्यागी ने हनुमानजी के त्यागी जाति का दावा किया है।
इससे पहले पवन पुत्र, केसरीनंदन, अंजनी पुत्र, बजरंगबली, रामभक्त हनुमान की जाति बताने वालों की फहरिस्त काफी लंबी हो चुकी है। एक एमएलसी ने तो उनका धर्म ही बदल दिया हालांकि बाद में उन्होंने बयान वापस लिया।
हनुमानजी की जाति-धर्म
-
दलित—-यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
-
आर्य—- केंद्रीय मंत्री सत्यपाल चौधरी
-
जनजाति—आयोग अध्यक्ष नंद किशोर
-
जाट——यूपी मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण
-
मुसलमान—एमएलसी बुक्कल नवाब
-
खिलाड़ी—–यूपी मिनिस्टर चेतन चौहान
-
त्यागी —– रालोद नेता प्रहलाद त्यागी