उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी, रेल व हवाई यातायात प्रभावित

0
नई दिल्ली। कोहरे और शीतलहर ने उत्तर भारत को अपनी जद में ले लिया है। मैदानी राज्यों में न्यूनतम तापमान रोज नए कीर्तिमान बना रहा तो पहाड़ी राज्यों में खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है।
जम्मू-कश्मीर के कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 14.2 तो लेह में माइनस 10 डिग्री दर्ज किया गया। पहलगाम का न्यूनतम तापमान माइनस 7.7 तो श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 5.5 रहा। उत्तराखंड का अल्मोड़ा सबसे ठंडा (माइनस 2.1) रहा। केलंग हिमाचल में माइनस 9.4 के साथ सबसे सर्द रहा।
पंजाब के अमृतसर और आदमपुर में न्यूनतम तापमान .4 डिग्री रहा। हरियाणा का नारनौल 2.5 न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। राजस्थान का चुरु एक डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा।
1.7 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ मध्य प्रदेश का अमरकंटक राज्य में सबसे सर्द रहा। वहीं उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कोहरे के कारण हुए हादसे में क्रमश: चार और छह लोगों की मौत हो गई।
कोहरे और शीतलहर का सबसे बुरा असर रेल और हवाई यातायात पर पड़ा है। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पांच उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। यहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री दर्ज किया गया।
कम दृश्यता के कारण यहां उड़ानें आंशिक तौर पर स्थगित रहीं। जानकारी के अनुसार अब तक कुल 84 हवाइ जहाज लेट हैं, पांच को डायवर्ट किया गया है जबकि दो फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।
फ्लाइट में देरी के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की काफी संख्या देखी जा सकती है। जेट एयरवेज ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे बेवसाइट पर जाकर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें।
हर साल उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से विमानों की उड़ान पर असर पड़ता है, जिससे कई फ्लाइट्स के उड़ान में या तो देरी होती है या उन्हें रद करना पड़ता है।
मंगलवार को दिल्ली रूट की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें दो से छह घंटे बिलंब से चल रही थी। रेलवे ने पहले ही 48 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया, सात ही 20 ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: अब रालोद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने हनुमानजी के त्यागी जाति का होने का किया दावा
पद्मावत एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से, छिंदवाड़ा-दिल्ली एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से, सप्तक्रांति एक्सप्रेस आनंद विहार तीन घंटे की देरी पहुंची। स्वतंत्रता सेनानी, कैफियात, अमृतसर, विक्रमशिला, पुरुषोत्तम और श्रमजीवी एक्सप्रेस भी बिलंब से चली।
पिछले कुछ दिनों के दौरान तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है, उतनी ही तेजी से प्रदूषण भी बढ़ रहा है। दिन को तो तापमान सामान्य रहता है, लेकिन रात बढ़ने के साथ ही इसमें तेजी से गिरावट होती है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More