अमेरिका/न्यूयॉर्क। अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के एक 33 साल के पुलिस अधिकारी की ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उनकी पहचान न्यूमेन पुलिस विभाग के रोनिल सिंह के रूप में हुई है। क्रिसमस की रात वे ओवरटाइम कर रहे थे और टैफिक संभाल रहे थे तभी यह घटना हुई।
-
मामले की जांच कर रहे स्टेनिस्लॉस काउंटी शेरिफ्स विभाग ने अपने बयान में कहा, ‘”घटना के कुछ देर बाद रेडियो पर उनकी (रोनिल) मौत की खबर दे दी गई थी। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई।’’
-
बयान में यह भी बताया गया कि पुलिस के आने से पहले ही हमलावर मौके पर अपनी कार छोड़कर फरार हो गया। स्टेनिस्लॉस काउंटी शेरिफ्स विभाग ने संदिग्ध और उसके वाहन के फुटेज जारी करके लोगों से पहचान की अपील की है।
-
रोनिल सात साल से न्यूमेन पुलिस विभाग में थे। इससे पहले वे मर्स्ड काउंटी शेरिफ विभाग में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी और पांच महीने की बेटा है। कैलिफोर्निया के गवर्नर एडमंड ब्राउन, न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर और इंडियन ऑफिसर्स सोसाइटी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।