न्यूयॉर्क में रात को आसमान पूरा नीला होने से हैरत में पड़ गए लोग

0
न्यूयॉर्क।  क्वींस के एक पावर प्लांट में गुरुवार रात को धमाका होने की वजह से न्यूयॉर्क का आसमान रात को कुछ देर के लिए चमकदार नीला हो गया। इस घटना से शहर के कई लोग हैरान रह गए।
कुछ लोगों ने इसे एलियन से जोड़ा तो कुछ ने आस्था से जोड़कर देखा। धमाका इतना तेज था कि क्वींस, मैनहट्टन, न्यू जर्सी की कुछ बिल्डिंग में झटके महसूस किए गए। लोग घर से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।
अफसरों ने बताया कि कॉन एडिसन पावर प्लांट में शॉट सर्किट की वजह से ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई, जिससे धमाका हुआ और तेजी से आसमान की तरफ धुआं और लपटें निकलीं। एक अफसर ने बताया कि घुआं और आग ने आसमान में चमकदार प्रकाश पैदा किया, जिसे न्यूयॉर्क के अलावा कई शहरों में देखा गया।
धमाके की वजह से न्यूयॉर्क के आसपास बिजली गुल हो गई। क्वींस और न्यूयॉर्क में लोग सड़कों पर निकल आए। इस दौरान लोगों ने आसमान के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए और इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश करने लगे।
मुझे लगा दुनिया खत्म हो गई
  • क्वींस के एस्टोरिआ इलाके के रहने वाले तारिक खरीफी ने बताया, “कुछ देर के लिए मैं हैरान रह गया। मुझे लगा कि दुनिया खत्म होने वाली है।”
  • क्वींस के बर्कलिस कनारिस ने कहा कि बिजली जाना आम बात है, लेकिन आसमान में तेज नीला प्रकाश था। मुझे यह हैरान कर रहा था।
  • एक और व्यक्ति ने बताया कि मुझे लगा कि एलियन धरती पर आए हैं और यह तेज लाइट उनकी वजह से है।
  • चार साल के एक लड़के ने बताया कि नीला प्रकाश देखकर लगा कि यूएफओ आ रहा है। मुझे लगा मैं उसे देख पाऊंगा।
प्लांट के प्रवक्ता बॉब मैकगी ने बताया कि उपकरणों में खराबी की वजह से हुआ। इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More