परिजनों के साथ खेत घूमने गयी 17 वर्षीय किशोरी, पैर फिसलने से नहर मे डूबी

0
जालौन। कोंच कोतवाली इलाके के पडरी गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी नए साल पर मंगलवार सुबह परिजनों के साथ खेत घूमने गई थी। वहांं उसके पैरों में मिट्टी लग गई तो
वह लौटते समय हमीरपुर माइनर में पैर धुलने लगी, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता किशोरी की तलाश कर रही है। लेकिन नहर में तेज बहाव के कारण गोताखोरों को मुश्किल हो रही है। अभी कोई सुराग नहीं लगा है।
पडरी गांव निवासी पूनम इंटरमीडिएट की छात्रा थी। नए साल पर घूमने टहलने के लिए वह मंगलवार की सुबह परिजनों के साथ खेत गई थी। पूनम ने यहां अपने खेतों में मटर तोड़ा। तभी उसे पैरों में मिट्टी लग गई।
लौटते समय वह चमरसेना-गुरावती ग्राम के पास हमीपुर माइनर नहर की पटरी पर बैठकर अपने पैर धोने लगी। तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में डूब गई। परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन
जब तक आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान पहुंचते, युवती लापता हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गोताखोरों को साथ लेकर मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: बाहुबली अतीक अहमद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया फिल्मी
लेकिन अभी तक युवती का पता नहीं चल सका है। गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। एसडीएम गुलाब सिंह और कोतवाल संजय गुप्ता मौके पर हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More