छत्तीसगढ़/रायपुर। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने चल रहे वीआईपी कल्चर को खत्म करने के निर्देश दिए।
साहू ने कहा कि यदि उनके काफिले में चल रहा कोई वाहन नियम तोड़े तो उसका भी चालान काटा जाए। उन्होंने कहा कि यदि ज्यादा जरूरत हो तभी
काफिले के लिए सिग्नल पर गाड़ियों को पास कराया जाए नहीं तो आम लोगों की तरह ही ट्रैफिक नियमों का पालन होना चाहिए।
-
पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ बैठक में गृहमंत्री साहू ने कहा कि प्रदेश में बेवजह की शो बाजी खत्म होनी चाहिए। उन्होंने कहा- ”मैं यहां भाषण देने नहीं आपकी समस्या सुनने आया हूं”। बैठक में गृहमंत्री ने पुलिस कर्मियों की लंबित मांगों पर चर्चा के साथ उनकी समस्याओं पर बातचीत की।
-
पुलिसिंग में बदलाव की जरूरत हो तो वो भी किया जाएगा
बैठक में कानून व्यवस्था, नक्सल ऑपरेशन समेत कई मुद्दों पर बात हुई। साहू ने कहा कि यदि पुलिसिंग में बदलाव की जरूरत है तो वो भी किया जाएगा। सरकार की कोशिश भी यही है कि आपके अनुभवों का लाभ लेकर एक बेहतर पुलिसिंग छत्तीसगढ़ में दिखे। एक बेहतर कार्य योजना बनाई जाए।