बर्थडे पर दीपिका पादुकोण ने फैंस को तोहफे में दी वेबसाइट

0
33 साल की हो चुकीं दीपिका पादुकोण ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर अपने चाहने वालों को एक तोहफा दिया है। उन्‍होंने 5 जनवरी की शाम 4 बजे अपनी वेबसाइट deepikapadukone.com लॉन्च की।
जिसमें उनकी पेशेवर जिंदगी से जुड़ी तमाम उपलब्‍धि‍यों का जिक्र रहेगा। हालांकि यह वेबसाइट लॉन्च होने के बाद करीब 3 घंटे तक ठप्प रही।
शाम को करीब 7 बजे ही यह वेबसाइट रन कर पाई। इस वेबसाइट में दीपिका जो भी इवेंट, फोटोशूट वगैरह करेंगी, उसकी पल-पल की खबरें आती रहेंगी।
इन दिनों दीपिका और रणवीर सिंह हनीमून पर हैं। उनके करीबियों ने बताया कि ऐसा करने का आइडिया उनका अपना था। वे चाहती थीं कि
ट्विटर, इंस्‍टाग्राम के अलावा इस प्‍लेटफॉर्म के जरिए भी अपने बेशुमार फैंस के संपर्क में रहें। उनसे पहले सोनम कपूर, आलिया भट्ट, सनी, लियोनी, रेमो डिसूजा भी एप और ऐसे प्‍लेटफॉर्म के जरिए अपने चाहने वालों के रेगुलर कॉन्‍टैक्‍ट में हैं।
दीपिका ने अपने 33 वें जन्‍मदिन पर वेबसाइट लॉन्च की है, पर सलमान ने अपने 51वें बर्थडे पर फैंस को एक एप का तोहफा दिया था।उन्‍होंने ‘बीइंग इन टच’ एप्लीकेशन लॉन्च किया था। वहां उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में अपडेट्स आती रहती हैं।

  • फैशनिस्‍टा सोनम कपूर के ऐप पर फैशन, ब्‍यूटी और फिटनेस की बारीक डिटेल्‍स रहती हैं। साथ ही फिट रहने के लिए जरूरी रेसिपीज और वर्कआउट्स भी उनके ऐप पर अपलोड होते रहते हैं।
  • आलिया भट्ट ने तो लाइव स्‍टीम्यूलेशन मोबाइल गेम लॉन्च किया था। इसमें वे खेलने वाली के बेस्‍ट फ्रेंड के तौर पर उसके साथ मौजूद रहती हैं। बतौर बेस्‍ट फ्रेंड आलिया गेम में प्‍लेयर को फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बेहतर करियर बनाने को गाइड करती हैं।
  • रेमो ने भी अपना ऑफिशियल एप लॉन्च किया हुआ है। वह एप कंटेस्‍ट भी रन करता है। वहां जीतने वाले को खुद रेमो की तरफ से ट्रेनिंग मिलती है। इस एप में रेमो से वीडियो कॉल करने की भी सहूलियत है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More